Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Poem
Oh Rose...! Writing poems in English by being Deshi by heart is a challenge. Adding to it I am not trained in poem writing in any language. I don't know the technicalities of writing poems but I love this. I am not eligible to present this to you but since your critiques will shape my inks, I invite your kind attention to my stupid creation" Thanks! JV  -------------------------------------------------------------   "I hate you, And you must know why!  It is true, that I am not you, And this I will never try! But hating you is all I should, Not because we both are with him here, But because we both were blossomed elsewhere!! "N ot I hated you when he proposed you Or when his hands were shivering to hold But when I was laid in market to get cunningly sold Yes, I hate you, Not because I you’re priceless or I am not But because you are earned while I am bought "M y fragrance will never fade, It’s one more reason to hate. It is not l...

मैं हिंदी सी सो जाऊँगी

मैं ऐंठन सी बलखाई सी,  कुछ लरज लरज शरमाई सी। एक रोज बिदा हो जाऊँगी,  मैं हिंदी सी सो जाऊँगी॥ मैं लदी भूत-प्रेत की मिथ्या से,  कायरता की कविता से, पाखंडो की बरबर्ता से, मैं कल क्रूर विरा बन जाऊँगी॥   मैं हिंदी सी सो जाऊँगी।  मैं ज्ञान सरोवर बिसर गयी,  अंधकार ह्राष सी पसर गयी,  कल खोजोगे मैं किधर गयी,   मैं न रज ऋचा बिना रह पाऊँगी॥   मैं हिंदी सी सो जाऊँगी।  चिर नवीन ये शालायें, बाल तरुण की आशाएँ, विज्ञान गणित की वल्गाएँ, परहित कर में धर जाउंगी॥   मै हिंदी सी सो जाऊँगी।  जब झूठे ढोल बजाओगे, मिटटी के पुतले लाओगे,  जग प्रत्यक्ष रास रचाओगे,  मैं सब नयन अधर भर जाउंगी||   मै हिंदी सी सो जाऊँगी।                                                    :-जीतेन...

और अगर

कहीं पे हम नहीं मिलते, कहीं पे तुम नहीं मिलते।  अगर हम तुम नहीं मिलते,  तो हमें ये गम नहीं मिलते।। अगर राहें बदल जाती, या मंजिल बदल जाती।  न कारवां ये संग चलता, तो जली किस्मत बदल जाती।। काष राहों में हम, तुम साथ नहीं चलते। कहीं पे हम नहीं मिलते, कहीं पे तुम नहीं मिलते।।  सफ़र में सादगी होती, न मिलने की चाह भी  होती।  न होते हम जुदा मिलकर, न ग़मों की आह सी होती।। जो दामन तुम कल झिड़क देती,  तो हम तुम आज नहीं रोते।। कहीं पे हम नहीं मिलते, कहीं पे तुम नहीं मिलते।।। जले दिया ...जले बाती , बस उजालों के ये दो साथी। दुआयें  थीं मेरे घर में,  जो तुम आती तो क्या पाती। सफ़र बाकीं अगर रहता , तो इरादे और भी होते। मगर ... तुम्ही को तुम नहीं मिलते,  हमी को हम नहीं मिलते।। और अगर  हमी हम नहीं मिलते, तो किसी को ये गम नहीं मिलते। It's a very old poem of my college days, just it happened that I recalled. A lot of it seems tr...